यूपी:- योग गुरु बाबा रामदेव अब यूपी में 2000 करोड़ का इन्वेस्ट करने जा रहें हैं, जिसमे बताया जा रहा है कि इस इस संयंत्र में सालाना 25,000 करोड़ रुपए के उत्पादों का उत्पादन होगा। इससे करीब 10,000 प्रत्यक्ष नौकरियों की संभावना है।
गौरतलब है की बाबा रामदेव अब उत्तर प्रदेश में दो हजार करोड़ रुपए का निवेश कर सकेंगे। प्रदेश सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। इसमें ग्रेटर नोएडा में कृषि प्रोसेसिंकग संयत्रा में 1500 करोड़ रुपए और यमुना एक्सप्रेसवे 450 करोड़ एकड़ में फूड पार्क की स्थापना भी शामिल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा संयंत्र में 450 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी। कंपनी के कर्मचारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि जमीन के पहचान का काम अग्रिम चरण में है। सूत्रों के अनुसार यह यमुना एक्सप्रेसवे के पास लगाई जा सकती है।