Friday, October 11, 2024

बसपा ने किया इस पार्टी से गठबंधन, बढ़ी अखिलेश की मुश्किलें..!!

SamacharUP:- यूपी की राजनीति में कब क्या हो जाये इसका कोई ठिकाना नहीं रहता, भविष्यवाणी करने वाले भी इस बात से मुकर जाते है की इसका परिणाम क्या होगा।

कुछ इसी तरह यूपी विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोट को लेकर चल रही सियासी राजनीती में अब एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल कहा जाता है कि मुस्लिम वोट पर समाजवादी पार्टी की अच्छी पकड़ है, लेकिन वहां अब बहुजन समाज पार्टी सेंध मार ली है। बता दें कि जब से बसपा ने मुख़्तार और उलेमा कौंसिल के बीच गठबंधन हुआ तभी से सत्‍ताधारी दल सहित सभी को अपना समीकरण बिगड़ता दिख रहा है। मुस्लिम वोट खिसके न इस बात का डर सीएम से लेकर मंत्री और विधायकों सता रहा है। यहीं वजह है कि खुद सीएम हर विधानसभा तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

  • मुसलमान बसपा में न जाय इसके लिए सपा भरकस कोशिश कर रही है। सीएम अखिलेश ने आजमगढ़ में एक दो नहीं बल्कि सात रैली की तो अबु आसिम आजमी आजमगढ़ में लगातार डेरा डाले हुए है। अंतिम दिन सांसद डिपल यादव भी तीन रैली संबोधित कर रही है। सभी कही न कही मुसलमानों को ही लुभाते नजर आये।

गौरतलब है कि पिछले चुनाव में सपा और बसपा के बीच मतों का अंतर मात्र 3.5 प्रतिशत का था। इसलिए इस जगहों पर पारा और बढ़ गया है।

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News