Lucknow:- लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में हुई भाजपा की परिवर्तन रैली में अब तक की सबसे बड़ा जनसैलाब देखने को मिला।
- इतनी बड़ी भीड़ को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने भाषण की शुरुआत में खुद में कई वर्ष से राजनीति से जुड़ा बताते हुए उमड़े जनसैलाब पर हैरानी जताई।
इसके साथ ही उन्होंने कहा…
- राजस्थान में गवर्नर के रूप में सेवा कर रहे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ये नजारा देख रहे होंगे तो आशीर्वाद दे रहे होंगे।
- उन्होंने कहा कि हवा का रुख साफ-साफ नजर आ रहा है। पॉलिटिकल पंडितों को अब मेहनत नहीं करना पड़ेगा यूपी का चुनाव किस दिशा में जाएगा
- पीएम ने कहा कि हम चाहते हैं कि हिंदुस्तान आगे बढ़े, गरीबी, निरक्षरता और बीमारियां मिटें। यह सपना तब तक पूरा नहीं होगा जब तक उत्तर प्रदेश से ये कठिनाइयां दूर नहीं होतीं।
- हिंदुस्तान का भाग्य बदलने के लिए पहली शर्त है कि हमें उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलना पड़ेगा। इसीलिए प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाना लाजमी है।
- प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की समझदार जनता जात-पात का प्रभाव और अपने-पराए का खेल बहुत सहन कर चुकी है। एक बार अपने-पराए और जात-पात से उठकर सिर्फ उत्तर प्रदेश के विकास के लिये वोट करिए और देखिए कि यूपी बदलता है या नहीं।