दिल्ली:- भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्षेत्र में रोजगार को लेकर बड़ी बड़ी बातें और वादे कर लें, लेकिन सच्चाई क्या है ये खुद उन्ही के सांसद ने इसपर सवाल खड़ा कर दिया है। सिर्फ सवाल ही नही सांसद जी ने कुछ ऐसा कहा कि सभी भाजपा नेताओं की नींद भी उड़ गई है।

दरअसल सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सांसद हरिनारायण राजभर(यूपी के घोसी से सांसद) ने श्रम और उद्योग पर वैश्विक मंदी के प्रभाव को लेकर कई सवाल उठाये। राजभर ने  कहा कि श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय पिछले कई सालों में रोजगार सृजित करने का जो दावा पेश कर रहे हैं वो जमीनी स्तर पर बिलकुल भी सच नहीं है। उसके बाद राजभर ने कहा  कि अगर वाकई ऐसा हुआ है तो मंत्री जी इसका प्रूफ दें। उनका कहना था कि असलियत में रोजगार के अवसर सृजित ही नहीं हुए हैं।

बता दें कि इस सवाल से सदन में बैठे सत्ता पक्ष के कई मंत्री असहज स्थिति में दिखे वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों ने मेंजे थपथपा कर भाजपा सांसद की बात का पुरजोर समर्थन कर मोदी सरकार की आलोचना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here