नई दिल्ली:- नोटबंदी के बाद से मोदी सरकार पर अगर सबसे ज्यादा कोई विरोध कर रहा है तो वो है राहुल गाँधी। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने नोटबंदी को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला।
राहुल ने कहा कि पीएम के शब्दों में वजन होना चाहिए। नोटबंदी पर अब तक 125 बार नियम बदल चुके हैं। राहुल ने पूरे तेवर में कहा कि इनके शब्द खोखले कैसे हैं, आने वाले वक्त में ये हम बताएंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम ने देश से वादा किया था कि आप 30 दिसंबर तक बैंक में पैसा डाल सकते हैं। लेकिन कल ये नियम फिर बदल दिया। ये वादा भी खोखला था।
आपको बतादें की 16 दिसंबर को सुबह पीएम से मुलाकात करने के बाद से राहुल और आक्रामक हो गए हैं। गोवा में उन्होंने रैली में संबोधन के दौरान ही पीएम को फेंकू तक कह दिया था। राहुल ने कहा था कि पीएम झूठ बोलते हैं।