लाहौर:-सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए पाक ने भारत से 5000 वर्ष पुरानी मोहनजोदाड़ो की कांसे की डांसिंग गर्ल की प्रतिमा वापस देने के मांग की है।

बेरिस्टर जावेद इक़बाल जाफ़री ने हाइकोर्ट में याचिका दायर कर पाक सरकार को इस मामले में कदम उठाने को कहा।

जाफ़री का कहना है की ये लाहौर म्यूजियम की संपत्ति है। ये उतना ही महत्वपूर्ण है जितनी मोनलिसा।

10.5 सेंटीमीटर लंबी यह इस प्रतिमा को 1926 में ब्रिटिश पुरातत्वविद अर्नेस्टन मैके ने सिंध में सिंधु घाटी सभ्यता के प्राचीन शहर, मोहनजोदाड़ो से निकला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here