पंजाब चुनाव:- बिहार चुनाव में नितीश कुमार को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रशांत किशोर, जो अब यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राजनीति सलाहकार का काम कर रहें है । चुनाव के लिए स्पेसलिस्ट माने जाने वाले प्रशांत किशोर ने पंजाब चुनाव के बाद एक रिपोर्ट पेश की है जिसमे आश्चर्यजनक आकड़ें आते दिख रहें हैं ।
- also read:- गठबंधन की वजह से नाराज इस सपा विधायक ने की दुसरे पार्टी से नामांकन..
- भाजपा के लिए एक और मुसीबत, इस दल से टूट सकता है गठबंधन
- जय श्री राम के नारे पर आजम खान का विवादित बयान..
दरअसल सूत्रों की माने तो प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी पंजाब में 68-70 सीटें पर कब्ज़ा करेगी। वहीँ मालवा क्षेत्र में AAP पार्टी की स्थिति काफी मजबूत है जहां विधानसभा की 69 सीटें है। कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने भी कल ट्विटर पर एक चार्ट शेयर कर पंजाब की ग्राउंड रिपोर्ट पेश की। जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी के जीत का दावा किया है। अजय माकन के इस ग्राउंड रिपोर्ट में अकाली-बीजेपी गठबंधन, कांग्रेस, और आम आदमी पार्टी को सीटें दी गई है। अजय माकन की इस पोस्ट के हिसाब से कांग्रेस पंजाब में 67 सीटें, आप 40 सीटें, और अकाली और बीजेपी को 10 सीटें मिलती नज़र आ रही है। अब ये देखना दिलचस्प होगा की पंजाब में किसकी सरकार बनेगी, इसके लिए आपको 11 मार्च तक का इंतजार करना पड़ेगा
- Also Read:- मुलायम सिंह की बहु ने इस मुद्दे पर की भाजपा का समर्थन! मचा हडकंप
- नामंकन करने पहुंची सपा विधायक को अखिलेश ने फ़ोन कर रोका..
[…] read:- पंजाब चुनाव के बाद आया प्रशांत किशोर क…भाजपा को लगा एक और तगड़ा झटका, केंद्रिय […]