नई दिल्ली:- ​नोट बंदी से लोंगो में हो रही परेशानी को देखते हुए मोदी सरकार ने लोगो को राहत देने के लिये एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

  • किसान :- किसान अब अपने बैंक खाते से 25000 रूपया निकाल सकतें हैं। फसल बीमा पर ऋण के प्रीमियम की अदायगी 15 दिन के लिए बढ़ा दी गयी है।
  • व्यापारी:- एपीएमसी मंडियों में पंजीकृत व्यापारी अब अपने बैंक खाते से 5000 रूपये / सप्ताह तक निकाल सकतें हैं।
  • शादी:- शादी विवाह के जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक खाते से 2.5 लाख रूपये की धनराशि निकाल सकतें हैं।
  • केंद्र सरकार के कर्मचारी :- ग्रुप सी और डी के कर्मचारी अपने वेतन से 10000 रूपये तक की धनराशि का अग्रिम भुगतान नगद ले सकतें हैं।
  • धार्मिक संस्थान:- धार्मिक संस्थानों को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा की वो छोटी मुद्रा वाले नोट बैंक में जमा करवायें।

गौरतलब है कि नोट बंदी से हर तरफ अफरा तफ़री मचा हुआ था, चाहे वो किसान हो, व्यापारी हो या जिसके यहाँ शादी व्याह, ऐसे में सरकार के इस कदम से लोगो में घबराहट और अफरा तफ़री कुछ कम होने की आशंका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here