बिहार:- ​नरेंद्र मोदी और नितीश कुमार के बीच नोट बंदी को लेकर एकजुट समर्थन और बढ़ती नजदीकियो को लेकर आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी  और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने विवादस्पद बयान दे दिया।

दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी की बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए मंगलवार को राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार को मोदी जी गोदी में उठा ले जाएं और बहन से अपनी शादी करा दें।  राबड़ी ने जिस लहजे में यह कहा है ससे उनकी खीझ साफ दिख रही थी।

  • राबड़ी के इस बयान के बाद आशंका जताई जा रही है कि बिहार के महागठबंधन की मुश्किलें और बढ़ा सकती हैं। राबड़ी देवी आज विधानमंडल की कार्यवाही में भाग लेने पहुंची थीं और राजद नेता और कार्यकर्ताओं के साथ नोटबंदी का विरोध कर रही थीं। 

    हालांकि बाद में राबड़ी देवी ने कहा कि सुशील मोदी के इस् प्रस्ताव पर नीतीश कुमार ही विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम ने चुनाव से पहले गरीब के खाते में 1लाख लाने की घोषणा की थी, कहां गया वो पैसा। उन्होंने कहा कि कहावत है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, तो यहां वहीं हो रहा है, चोर कोतवाल को ही डांट रहा है। 

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here