यूपी चुनाव:- कांग्रेस-सपा गठबंधन के बाद से सीट को लेकर काफी अनबन और विरोध सुनने को मिल रहा है, सीटों का पेच लेकर कई नेता ने तो पार्टी भी छोड़ दिया। वहीँ एक ऐसा वाकया देखने को मिला जब एक सपा विधायक नामंकन के लिये गाजे बाजे के साथ पहुँची ही थी की अचानक अखिलेश यादव ने उन्हें परचा भरने से रोक दिया।
- ये भी पढ़ें:- भाजपा में यूपी चुनाव के लिए निकाले ये तीन ब्रह्मास्त्र…
- भाजपा के साथ टूट सकता इस दल का गठबंधन…
दरअसल सोमवार को रायबरेली की सलोन सीट से सपा विधायक आशा किशोर उस वक्त सुर्खियों में आ गईं जब वो फूल-मालाओं और गाजे-बाजे के साथ नामांकन कराने के लिए कलेक्ट्रेट दफ्तर पहुंची, लेकिन अचानक आशा किशोर के पास सीएम अखिलेश यादव का फोन आया और सीएम के फोन के बाद वो बिना नामांकन कराए ही वापस लौट गईं।
पत्रकारों ने जब आशा किशोर से उनके नामांकन न कराने की वजह पूछी तो उन्होंने साफ बताया कि सीएम का फोन आया था जिसकी वजह से वो नामांकन नहीं कराएंगी और अब कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश निर्मल के लिए प्रचार करेंगी।