Tuesday, October 1, 2024

दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका..!!

​दिल्ली:- अगले महीने दिल्ली में नगर निगम चुनाव होने है। जिसमें तैयारी को लेकर  पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। लेकिन वहीँ आम आदमी पार्टी को चुनाव से पहले ही जोर का झटका लग गया है।

दरअसल दिल्ली की बवाना सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक वेद प्रकाश सोमवार को भाजपा का दामन थाम लिया। पार्टी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने कहा की पार्टी के भीतर अभी भी 30 से 35 विधायक असन्तुष्ट है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बात से ‘चिंतित’नहीं दिखते कि जमीनी स्तर पर क्या हो रहा है और इसके बजाय उनका ध्यान सिर्फ इस बात पर केंद्रित रहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को कैसे ‘बदनाम’ किया जाए.

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी से पहले वेद प्रकाश बीजेपी में ही थे. वेद प्रकाश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं किसी लालच में बीजेपी में नहीं आया. साफ-सुथरी राजनीति करने आया हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News