नोटबंदी:- नोट बंदी के कारण विपक्ष के तरफ से विरोध का दौर लगातार जारी है, इन्ही क्रम में मोदी सरकार और भाजपा नेताओं पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर निशाना साधते हुए बड़ा आरोप लगाया।
दिग्विजय सिंह ने कहा भाजपा नेताओं की मंडली और ‘मोदी भक्त’ प्रधानमंत्री का विरोध करने वाले लोगों को राष्ट्रविरोधी करार देने पर तुले हैं।
उन्होंने नोटेबंदी को लेकर कहा ‘मोदी सरकार ने कालाधन रखने वाले महज पांच प्रतिशत लोगों के खिलाफ नोट बंदी का जो वज्र अस्त्र चलाया, उससे देश के 95 प्रतिशत आम लोगों को परेशानी हो रही है। यह फैसला मोदी सरकार की असफलता दर्शाता है।’
उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री का विरोध करता है, तो भाजपा नेताओं की टीम और मोदी भक्त उसे राष्ट्रविरोधी करार देने पर तुल जातें हैं। इसके लिए या तो प्रधानमंत्री की तारीफ़ करिये ताकि आप राष्ट्रभक्त कहलाये नहीं तो अगर आप उनका विरोध करेंगे तो आप राष्ट्रद्रोही बन जायेंगे।