राष्ट्रपति चुनाव:- पांचो राज्यों के विधानसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है, और अब बारी है राष्ट्रपति चुनाव की जो इसी साल जून में होना है। ऐसे में अटकलें तेज़ हो गयी है कि आख़िरकार राष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा किसका नाम देती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यूपी और उत्तराखण्ड में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति पद के लिए 8 मार्च को एक बैठक बुलाई थी, जिसमे राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी इनके अलावा केशु भाई पटेल को इस बैठक में बुलाया गया था। उस वक़्त नरेंद्र मोदी ने इस बात का संकेत दिया था कि अगर उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजे बीजेपी के मन मुताबिक हुए, तो वे अपने गुरु आडवाणी को राष्ट्रपति पद पर देखना चाहेंगे।
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी के बीच मनमुटाव की खबरें 2014 के आम चुनाव में मोदी को पीएम के रूप प्रोजेक्ट किया था। जिस वजह से कहा जा रहा था आडवाणी काफी नाराज चल रहे थे।
Source :- jansatta