यूपी चुनाव:- बीते दिन अमित शाह ने एक रैली में ‘कसाब’ को लेकर एक बयान दिया था जिसमे उन्होंने ‘कसाब’ का मतलब क- कांग्रेस, सा- सामाजवादी, ब– बसपा से परिभाषित किया था। वहीँ अब ‘कसाब’ बयान पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने इसको नए रूप से परिभाषित किया है।
दरअसल कन्नौज में चल रहे एक रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी(एसपी) की सांसद डिंपल यादव ने शनिवार को अमित शाह के ‘कसाब’ बयान पर पलटवार करते हुए इसका नया मतलब बताया है। उन्होंने ‘कसाब’ के ‘क’ को कंप्यूटर, ‘स’ को स्मार्टफोन और ‘ब’ से बहनों के लिए बहुत सारी योजनाएं नाम दिया है।
गौरतलब है कि अमित शाह ने चौरी चौरा में रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ‘पिछले 15 सालों में एसपी और बीएसपी सरकारों ने उत्तर प्रदेश को बरबाद किया है। विनाश करने के लिए दो काफी थे कि तीसरी (कांग्रेस) भी आ गई। यूपी की जनता को इस ‘कसाब’ से मुक्ति मिलनी चाहिए।’