लखनऊ:- यदि यूपी के थानों में पुलिस आपकी शिकायत दर्ज नहीं करती है, आपकी बात नहीं सुनती है या आपके किसी मामले में कार्रवाई नहीं करती है, तो आपके पास अब एक आसान रास्ता है. जी हां, यूपी में आप पुलिस के आलाधिकारी तक अपनी शिकायत अब सीधे ट्विटर के जरिए पहुंचा सकते हैं.
यूपी में सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी हद किया जाता इसे देख कर गुरुवार को यूपी पुलिस ने रेडियो मुख्यालय से ट्विटर सेवा लॉन्च की। पुलिस का दावा है कि राज्य की किसी एरिया से की गयी शिकायत पाँच मिनट के अंदर कार्यवाई की जायेगी।
आपको बता दे की यूपी ऐसा पहला स्टेट है जहाँ पुलिस ट्विटर का प्रयोग कर रही।
ऐसे करें शिकायत…
- ट्विटर हैंडल पर टैग करें शिकायत ट्विटर पर अपनी शिकायत #twitterseva @Uppolice, @lucknowpolice, @javeeddgpup पर टैग कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जिलों के ऑफिशल ट्विटर हैंडल या संबंधित अफसर को भी शिकायत टैग की जा सकती है।