यूपी चुनाव:- भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज जो विवादित बयान के लिए जाने जाने जाते है, कुछ दिन पहले 4 पत्नी और 40 बच्चे को लेकर बयान दिए जिस वजह से सुर्खियों में आये थे जिसपर चुनाव आयोग ने उन्हें कड़ी फटकार भी लगाया था।
लेकिन लगता है साक्षी महाराज पर इसका को कोई असर नहीं पड़ने वाला क्योंकि उन्होंने अब एक बार फिर मुस्लिमो को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है। साक्षी महाराज का कहना है कि आखिर आतंकी एक ही कौम से क्यों आते हैं? साक्षी ने कहा कि हमें पाकिस्तान से खतरा नहीं है। बल्कि आस्तीन के सांपों से खतरा है जो इस देश में रहते हैं, इस देश का खाते है, देश का पहनते है लेकिन गीत पाकिस्तान का गाते हैं। गुणगान आतंकियों का करते हैं।
बीजेपी सांसद ने कहा कि कहने को तो लोग कहते हैं कि आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता है। लेकिन आप ही बताएं मुंबई में हमला करने वाला हो या पाकिस्तान के पेशावर में ही बच्चों की हत्या करने वाला हो, लेकिन ये सभी आते तो एक ही समुदाय से हैं।