Sunday, October 6, 2024

कानपुर में होने जा रहा सेना भर्ती रैली, इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बेहतरीन मौका..

भर्ती:- अगर आप भी लिए सोल्जर जीडी, सोल्जर क्लर्क/एसकेटी, सोल्जर तकनीकी, सोल्जर (एनए एण्ड सोल्जर टीडीएन) जैसे भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो आपके लिए ये एक बेहतरीन मौका है।

दरअसल कानपुर नगर स्थित सिविल एरोड्रम कैन्ट में पन्द्रह अप्रैल से उन्तीस अप्रैल तक सेना भर्ती की रैली आयोजित की जा रही है। जिसमें जिले के 9908 अभ्यर्थियों की दक्षता का इम्तिहान सोलह अप्रैल को होगा। 

बतादें की सेना भर्ती की रैली कानपुर में आयोजित की जा रही है। रैली में तेरह जनपदों के अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है। पन्द्रह अप्रैल से भर्ती रैली शुरू होकर सत्ताइस अप्रैल तक चलेगी। अट्ठाइस अप्रैल को आरक्षित दिन रखा गया है। उन्तीस अप्रैल को अभिलेखों को एकत्र किया जाएगा।

जिले से 9908 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और उतने ही अभ्यर्थियों को आमंत्रित भी किया गया है। भर्ती रैली में बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, गोण्डा, हमीरपुर, बाराबंकी, औरेया, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ व महोबा जिले शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News