फतेहपुर:- ​चुनावी सरगर्मी में आरोप प्रत्यारोप एक दूसरे पर लगातार जारी है। पार्टी प्रचारक अपने रैलियों में विपक्ष पर आरोप लगाने में कही से भी चूकना नहीं चाहतें हैं। इन्हीं बिच रविवार को फतेहपुर में रैली करते हुए पीएम मोदी के बयानों पर अब जम कर हंगामा मचा हुआ है।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को फतेहपुर में आयोजित रैली के दौरान दिए गए श्मशान-कब्रिस्तान अौर दिवाली-रमजान वाले बयान पर विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। पीएम मोदी के इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे। बयान पर कांग्रेस के कानूनी व मानवाधिकार विभाग के सचिव केसी मित्तल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पीएम मोदी द्वारा दिया जाने वाला इस तरह का बयान काफी खेदजनक है। उनकी पार्टी इस बयान के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करेगी।

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर गांव में कब्रिस्तान बनता है तो गांव में श्मशान भी बनना चाहिए, अगर रमजान में बिजली मिलती है तो दिवाली में भी मिलनी चाहिए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here