​भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 का दूसरा मैच, जीत के लिये आखिरी ओवर में महज 8 रन चाहिये था और गेंद फेकने के लिये जसप्रीत बुमराह।

  • लगभग सभी गेंदबाज अपना काम बखूबी निभा चुके थे अब बारी थी बुमराह की बुमराह डरे हुए थे आखिर क्या करूँ.? कैसे डालूँ गेंद बार बार कोहली और नेहरा से पूछ रहे थे।

कोहली से पूछने के बाद की कैसे डालूँ गेंद तो कोहली ने ऐसा जवाब दिया की आप भी पढ़कर गदगद हो जायेंगे।

बकौल कोहली ” बुमराह हर गेंद पर मुझसे पूछते रहे कि मुझे क्या करना चाहिए. मैंने उनसे कहा कि उन्हें जैसा स्वाभाविक लगे वह करें. अगर छक्का भी पड़ जाता है तो दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी.”

और बुमराह ने अपनी चतुराई से शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र तीन रन देकर 5 रन से जीत दिला दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here