मुम्बई:- देश में असहिष्णुता की बात करने वाले अभिनेता आमिर खान का नोटबंदी पर बयान आया और उन्होंने इसका समर्थन भी किया।

आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने नोटबंदी करके देशहित में बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा है कि इस कदम से देश में काले धन पर रोक लगेगी। आमिर  ने देशवासियों से अपील की है कि पीएम मोदी की इस मुहिम में लोग उनका साथ दें। उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि आम आदमी को इससे थोड़ी परेशानी हो रही है। यह जानकर मुझे दुख भी हो रहा है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अच्छा कदम उठाया है और हम सभी को उनका समर्थन करना चाहिए।”

  • गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम मुंबई में संवाददाताओं से आमिर खान ने कहा, “नोटबंदी से मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। मेरे पास काला धन नहीं है। मैं टैक्स जमा करता हूं। ”

आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म दंगल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में 23 दिसंबर को रिलीज होनेवाली है। ऐसे समय में इनका बयान आना लाजिमी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here