देहरादून:- बीते पांच राज्यों के चुनाव के बाद जिस तरह से evm गड़बड़ी का मामला सामने आया वो अब रुकने का नाम नही ले रहा है। विपक्ष लगातार इसपर सवाल खड़े रहे है। वहीं अब इसपर ताज़ा मामला सामने आया है जब हाईकोर्ट ने गंभीरता दिखाते हुए 48 घंटे के भीतर सभी ईवीएम सील करने के निर्देश दे दिए हैं।

दरअसल उत्तराखंड हाईकोर्ट में कुछ दिन वोटिंग में हुई गड़बड़ी को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी। जिसपर हाई कोर्ट ने राज्य के 6 और विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम सील करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि 48 घंटे के भीतर सभी ईवीएम सील कर दिए जाएं। सभी राजनीतिक दलों से 6 हफ्ते के भीतर जवाब मांगा गया है।

Source:- google

गौरतलब है की विकासनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नवप्रभात हार गए थे। और बीजेपी के मुन्ना सिंह ने जीत दर्ज की थी। जिसके बाद नवप्रभात ने ईवीएम को लेकर शिकायत की थी। हाई कोर्ट ने पहले चुनाव आयोग और बीजेपी प्रत्याशी को नोटिस भी भेजा था। बात दें ये आदेश जस्टिस सर्वेश कुमार गुप्ता ने दिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here