नई दिल्ली:- कल देर रात भर चली बैठक के बाद पीएम मोदी ने ये फैसला किया कि 500 और 1000 के नोट अब 24 नवम्बर तक चलाये जा सकते।
पढ़िये कहा कहा चलाये जा सकतें है ये नोट…
-सरकारी अस्पतालों, पेट्रोल पंप, दूध बूथ, हाइवे टोल टैक्स जैसी जगहों पर 500 और 1000 के पुराने नोटों के इस्तेमाल की छूट को 24 नवंबर मध्यरात्रि रात तक बढ़ाया गया है।
बैठक में किन किन बातों पर विचार किया गया..
- पीएम ने बैंकों को कैश लिमिट बढ़ाकर 50 हजार रुपए करने की सलाह दी है।
- एटीएम में 500 औऱ 2000 के नए नोट पहुंचाने के लिए खास रणनीति बनाने को कहा है।
- अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में माइक्रो एटीएम लगाने के लिए कहा गया है।
- बैंकों और एटीएम के बाहर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए अलग लाइन बनाने के लिए कहा है।
इससे पहले रविवार शाम को वित्त मंत्री ने समीक्षा बैठक कर नोट बदलने की सीमा एक दिन में 2000 से बढ़ाकर 2500 और कैश निकालने की सीमा 4000 से 4500 कर दी थी।इसके अलावा बैक काउंटर से कैश निकालने की सीमा भी 20 हजार बढ़ाकर 24 हजार की गई है।