Friday, September 13, 2024

अब तीन दिन तक और चलेगा 500 व 1000 के नोट…

नई दिल्ली:- ​500 और 1000 के नोट बंद होंने से मची अफरा तफ़री में अब तीन दिन तक और राहत की साँस ले सकतें हैं।

दअरसल नोट बदलने को लेकर लोगों के अंदर जो घबराहट उसे ब केंद्र सरकार ने थोड़ी राहत दी है। शुक्रवार शाम को केंद्र सरकार ने फैसला किया कि 500-1000 के नोट तीन दिन और चलेंगे। ये नोट अस्पताल और पेट्रोल पंप, रेल टिकट काउंटर और एयर टिकट काउंटर पर चलेंगे। 


गौरतलब है कि अस्पताल और पेट्रोल पंपों पर पुराने 500 और 1000 के नोट चलने की तारीख 11 नवंबर तय की गई थी, अब यब तारीख बढ़ाकर 14 नंवबर कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News