Saturday, July 27, 2024

अखिलेश-राहुल वाराणसी रोड शो के लिए प्रशांत किशोर ने बनायीं ये बड़ी रणनीति…

चुनावी संग्राम:- यूपी चुनाव दूसरा चरण का वोटिंग भी समाप्त हो गया। अब तीसरे चरण के लिए पार्टी प्रचारक रैली करने में खूब जोर लगा दिए है। जहाँ अखिलेश और राहुल साथ में रोड शो कर रहें है, तो वही नरेंद्र मोदी यूपी में धुआंधार रैलियां किये जा रहें है।

Also read:- पंजाब चुनाव के बाद आया प्रशांत किशोर का ओपिनियन पोल…भाजपा को लगा एक और तगड़ा झटका, केंद्रिय मंत्री के भतीजे ने छोड़ी पार्टी…

  • ऐसे में ही अखिलेश और राहुल का रोड बनारस में 11 फरवरी को होने वाला था, लेकिन किन्हीं वजहों से स्थगित कर दिया गया। हालाँकि सपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है उस दिन रविदास जयंती थी भीड़ की वजह से ये टाला गया। लेकिन असल में सच्चाई कुछ और सामने आ रहा है।

दरअसल रोड शो निरस्त करने का सबसे बड़ा कारण कुछ और ही था। जब समाचारयूपी डॉट कॉम के रिपोर्टर ने इसकी पड़ताल की तो मामला कुछ और ही निकलकर आया। रिपोर्टर बतातें है कि ये सब रणनीति कांग्रेस के राजनीति सलाहकार प्रशांत किशोर का दिमाग़ था। दरअसल प्रशांत किशोर चाहतेे है बनारस में राहुल अखिलेश का रोड शो तब करें जब चुनाव नजदीक आ जाये अगर 11 तारीख को करते तो ये जल्दबाजी हो जाती, एक वजह ये भी देखा जाये तो वहां तब नामंकन भी नही हुआ था।  

खैर पीके के एक और बेहतरीन चाल के बाद ये देखना दिलचस्प होगा की अब राहुल-अखिलेश का रोड शो इसपर कितना कारगर साबित होगा। आपको बतादें की वाराणसी में सातवें और आखिरी चरण का चुनाव 8 तारीख को है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News