लखनऊ:- यूपी विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब बहुजन समाज पार्टी में विद्रोह का दौर शुरू हो गया है। बतादें बुधवार को मान्यवर काशीराम के 83 वीं जयंती के अवसर पर बसपा के दो कद्दावर नेता ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए छोड़ दिया।
दरअसल दोनों नेता कोई और नहीं पूर्व वित्त मंत्री कमलाकांत गौतम अौर गंगा राम अम्बेडकर है। आरोप लगाते हुए पार्टी तप छोड़ा ही साथ ही साथ अब मायावती पर मोर्चा खोल दिया है।
गौरतलब है कि 2007 तक बसपा की सरकार में कमलाकांत गौतम वित्त मंत्री विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं। जबकि गंगा राम अम्बेड़कर मुख्यमंत्री के अोएडी रहे हैं।