समाचार:- कुछ दिन पहले इंटोरलेन्स के मुद्दे पर सम्मान वापसी करने वाले मुनव्वर राणा ने एक बार फिर इन्टॉलरेंस का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारत में अब भी असहिष्णुता का माहौल बरकरार है।
दरअसल शायर मुनव्वर राणा ने भोपाल एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा, एनकाउंटर फर्जी है। मुठभेड़ में जब तक 5-10 पुलिसवाले और 15-20 लोग न मारे जाएं, तब तक एनकाउंटर कैसा?
- गौरतलब है भोपाल में दिवाली की रात जेल से भागे सिमी के 8 आतंकियों को एक पहाड़ पर घेर कर पुलिस ने उनका एनकाउंटर कर दिया था।
इसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए राणा ने कहा, सेना के जवान हमेशा अच्छा काम करते है। सर्जिकल स्ट्राइक को मोदी साहब कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ा रहे। हमारी सेना बेहतर काम करना जानती है। राजनीती नहीं होनी चाहिए।