इलाहबाद:- नोटेबन्दी के बाद पैसे निकालने के लिए ATM पर भीड़ रुकने का नाम नहीं ले रहा वहीँ भाजपा इसको ऐतिहासिक कार्य बता रहा है।
- ऐसे में शहर इलाहाबाद में कांग्रेस ने पीएम के फैसले को लेकर आलोचना की है और सवाल उठाया है कि क्या पीएम के इस फैसले से देश में भ्रष्टाचार रूक जाएगा..??
कांग्रेस कमिटी के महासचिव सुभाष चौक पर इरशाद उल्ला ने यह पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर लगाकर देश के प्रधानमंत्री से जवाब मांगा गया है। पोस्टर में पूछा गया है कि क्या कोई लाइन में मंत्री, अधिकारी और उद्योगपति खड़ा है। पोस्टर में कहा गया है कि आम आदमी पर सर्जिकल स्ट्राइक हुआ है और देश में आर्थिक आपातकाल की दहशत है।