Saturday, November 16, 2024

नोट बदलने को लेकर लाइन में खड़े लोंगो को वीरेंद्र सहवाग का सन्देश,पढ़ें क्या कहा..??

नई दिल्ली:- नोट बदलने को लेकर जो भीड़ लग रही उससे परेशान जनता जम कर विरोध कर रही है, इसपर सन्यास लेने के बाद अपने ट्वीट से सुर्खियों में बने रहने वाले वीरेंद्र सहवाग ने लाइन में खड़े रहने वालों को सलाह दी।

वीरेंद्र सहवाग ने टि्वटर पर लिखा है, ‘Shaheed Hanumanthappa waited 6days, 35ft under snow, in-45°C, in hope of being rescued. Surely, we can wait few hrs in line to rescue Our Nation. (यदि शहीद हनुमनथप्पा सियाचिन 35 फीट गहरे बर्फ में दबकर भी 6 दिन तक बचाय जाने का इंतजार कर सकते हैं, तो फिर क्या हम अपने देश को बचाने के लिए कुछ घंटे लाइन में नहीं लग सकते हैं?) 

बता दें कि सियाचिन ग्लैशियर में फरवरी माह में 1सैनिक हिमस्खलन से बर्फ में दब गए थे। इसके बाद 9 सैनिकों के शव निकाले गए थे वहीं हनुमनथप्पादिन तक 35 फीट गहरे बर्फ दबे रहने के बाद भी जिंदा बाहर निकले थे। हालांकि इसके बाद दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रिफरल हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News