दिल्ली:- भारतीय जिम्नास्ट दीपा कर्माकर को रियो ओलंपिक में कमाल की परफॉर्मेंस करने के लिए तोहफे में सचिन तेंदुलकर के द्वारा बीएमडब्ल्यू कार मिली थी। लेकिन खबर अब ये आ रही कि दीपा कर्माकर ने ये कार लौटाने का फैसला किया है।
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक दीपा ने ये कहकर कार लौटाने का फैसला किया है कि त्रिपुरा में उनके गृहनगर अगरतला में न तो इस कार लायक सड़कें हैं और ना ही कोई सर्विस सेंटर है। परिवार इसका खर्च भी उठाने की हालत में नहीं है।
दीपा के कोच बिंशेश्वर नंदी ने बताया कि ये कार महंगी है और इसका मेंटीनेंट भी आसान नहीं। परिजनों से बात करने के बाद हमने ये कार नहीं लेने का फैसला किया है।
गौरतलब है की सचिन तेंदुलकर ने 30 लाख रुपये की ये कार दीपा के अलावा बैडमिंटन में सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधु और कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक को भी ऐसी ही कार रियो में कमाल की परफॉरमेंस करने के लिए तोहफे में दिया था ।।