नई दिल्ली:- शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसानों के प्रतिनिधिमंडल की मांगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले.
नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद राहुल गांधी ने मिडिया से बात करते हुए बताया हमने किसानों से जुड़ी समस्याओं जैसे कर्ज, आत्महत्या, न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात प्रधानमंत्री के सामने रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने हमें इस मामले पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है
राहुल ने कहा कि मोदी ने माना है कि किसानों की हालत गंभीर है, लेकिन उन्होंने कर्जा माफ करने की बात पर कुछ नहीं कहा सिर्फ सुना। सिर्फ आश्वासन देकर मुकर गये।
गौरतलब है कि राहुल गांधी के साथ राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद और उपनेता आनंद शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.