चुनाव आयोग:- बीते पांच राज्यो के चुनाव में जहां एक तरफ राजनैतिक पार्टियों का शोर शराबा था, वहीं दूसरी तरफ अलग अलग चैनल्स, वेब पोर्टल, पेपर में एग्जिट पोल दिखाने की होड़ मची हुई थी।
- वहीं एग्जिट पोल दिखाने के अलावा कई टीवी चैनल तो ज्योतिषी और पंडित को बुलाकर जीत की भविष्यवाणी कर रहे थे। लेकिन अब से इस पर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाते कड़ा फैसला लिया है।
दरअसल चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान नतीजों को लेकर किसी भी तरह की एग्जिट पोल और किसी भी तरह की भविष्यवाणी के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया दिया है। चुनाव आयोग ने गुरुवार शाम को राजनैतिक पंडितों, भविष्यवक्ताओं और टैरो कार्ड रीडर्स द्वारा चुनावी भविष्यवाणी करने पर रोक लगाने की घोषणा की।
ज्ञात हो कि बीते चुनाव में दैनिक जागरण के वेब पोर्टल ने यूपी का एग्जिट पोल समय से पहले ही प्रकाशित कर दिया था। जिसके लिए जागरण के ऑनलाइन संपादक शंशाक शेखर त्रिपाठी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें स्थानीय कोर्ट में जमानत मिलने पर छोड़ दिया गया।
Source:- Jansatta