यूपी चुनाव:-चुनावी हवा अब जोरो शोरो पे है ऐसे में नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं। इन्ही बिच अब बसपा के मंत्री ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया।
- दरअसल बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में अखिलेश सरकार और पीएम मोदी के ऊपर तीखा प्रहार किया। उन्होंने पीएम मोदी को देश का रोने वाला प्रधानमंत्री और अखिलेश यादव को बाप बेटे के आपस में विवाद का नाटक बताया।
- ये भी पढ़ें:- मायावती कर सकती है इस दल के साथ गठबंधन…
- सपा के ये ड़ो कद्दावर नेता ने थामा बसपा का दामन…
बिलारी में नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद अब तक सात बार रोए हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद अब तक 80 करोड़ की कीमत के कपड़े पहन डाले। अच्छे दिन लाने का वादा झूठा साबित हुआ। महंगाई और बेरोजगारी दूर करने को कोई कदम नहीं उठाया। केंद्र में अपनी विफलता छिपाने को अब भाजपा घर वापसी, लव जिहाद, गौ रक्षा, नोटबंदी के मुद्दे उठा रही है।
उन्होंने कहा कि सपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के मुताबिक मुस्लिमों के हित के लिए सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को लागू नहीं कराया। सपा ने भाजपा से मिलकर यूपी में 400 से ज्यादा दंगे कराए।