VNIT Nagpur – फूड प्वायजनिंग से 200 छात्रों की तबीयत बिगड़ी, ICU में भर्ती

छात्रों ने कॉलेज पर आरोप लगाया है कि उन्हें खराब क्वालिटी का खाना दिया जाता था.

0
1660
vnit nagpur news on food poising, vnit nagpur food poisoning

VNIT Nagpur – नागपुर में स्थित VNIT (महाराष्ट्र के विश्वेश्वरैय्या राष्ट्रीय प्रौद्यौगिकी संस्थान) कॉलेज में फ़ूड पोइजन से करीब 200 छात्रों की अचानक तबियत खराब हो गई। छात्रों को खून की उल्टियां के कारण उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं कुछ छात्रों को आईसीयू के लिए रेफ़र कर दिया गया है.

vnit nagpur news on food poising
प्रोटेस्ट करते हुए छात्र

क्या है मामला

दरअसल छात्रों का कहना है कि ये सब दूषित और कीड़े-मकोड़े युक्त खाने से हालत हुई है. बता दें कि छात्र ने इसको लेकर कई बार शिकायत भी कर चुके थे लेकिन कॉलेज ने उस पर कोई सुध नहीं ली।

हॉस्पिटल की रिपोर्ट को लेकर भी हंगामा

छात्रों का कहना है कि भर्ती छात्र की रिपोर्ट नहीं बताई जा रही। क्योंकि हॉस्पिटल कॉलेज से जुड़े हुए हैं। पूछने पर नार्मल बता कर टाल दे रहे हैं।

 

vnit nagpur news on food poising
प्रोटेस्ट करते हुए छात्र