AUSU ELECTION- इंतजार की घड़ी खत्म होने के साथ आज इलाहाबाद विश्विद्यालय में छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न हो गया. करीब 8 बजे से शुरू हुए मतदान में 48.55% वोटिंग हुई।
बात दें कि बीते सालों के अपेक्षा इस साल वोट काफी ज्यादा पड़े हैं। वोट की गिनती शाम 6 बजे से शुरू की गई और परिणाम देर रात तक घोषित किये गए।
फाइनल परिणाम
*इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव परिणाम*
*अध्यक्ष-* उदय प्रकाश यादव SCS (3698)
*उपाध्यक्ष-* अखिलेश यादव NSUI (2158)
*महामंत्री-* शिवम सिंह ABVP (2806)
*सांस्कृतिक सचिव-* आदित्य सिंह NSUI (1832)
*उपमंत्री-* सत्यम सिंह शनी SCS (3199)
ईश्वर शरण और सी.एम.पी के परिणाम
श्याम प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय के परिणाम
छात्रों में भी उत्साह