VNIT Nagpur – नागपुर में स्थित VNIT (महाराष्ट्र के विश्वेश्वरैय्या राष्ट्रीय प्रौद्यौगिकी संस्थान) कॉलेज में फ़ूड पोइजन से करीब 200 छात्रों की अचानक तबियत खराब हो गई। छात्रों को खून की उल्टियां के कारण उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं कुछ छात्रों को आईसीयू के लिए रेफ़र कर दिया गया है.
क्या है मामला
दरअसल छात्रों का कहना है कि ये सब दूषित और कीड़े-मकोड़े युक्त खाने से हालत हुई है. बता दें कि छात्र ने इसको लेकर कई बार शिकायत भी कर चुके थे लेकिन कॉलेज ने उस पर कोई सुध नहीं ली।
@TOIIndiaNews @zee24taasnews @ibn_lokmat @Dev_Fadnavis @nitin_gadkari @RamdasAthawale#strike #justiceforus #non_cooperation_movement pic.twitter.com/xUd4h7gLpq
— Suffering VNIT Student (@StudentVnit) October 3, 2018
हॉस्पिटल की रिपोर्ट को लेकर भी हंगामा
छात्रों का कहना है कि भर्ती छात्र की रिपोर्ट नहीं बताई जा रही। क्योंकि हॉस्पिटल कॉलेज से जुड़े हुए हैं। पूछने पर नार्मल बता कर टाल दे रहे हैं।