Bhadohi News: भदोही में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा। इसको लेकर प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार जोरो-शोरों से किया जा रहा है। वहीं इन सबके बीच जिले में एक गांव में अलग माहौल बन गया है। दुर्गागंज अभोली ब्लॉक में पूरे गांव वालों ने तय कर लिया है कि इस बार मतदान नहीं करेंगे।
गांव वालों का कहना है कि रेलवे फाटक की मांग कई वर्षों से की जा रही है। लेकिन कोई आश्वासन न होने से इस बार ग्रामीणों ने कड़ा कदम अपनाया है। जिसमें मतदान बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
डीएम की भी बात मानने से इनकार
इसको लेकर प्रशासन काफी अलर्ट मोड में दिख रहा है। जिसके क्रम में भदोही जिलाधिकारी विशाल सिंह, एडीएम कुमार वीरेंद्र मौर्य, एसडीम शिव प्रकाश यादव ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। डीएम विशाल सिंह ने कहा कि यह आप लोगों की मांग सही है। लेकिन यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। आप लोग इसके लिए प्रार्थना पत्र दीजिए। जिसको मैं शासन को भेजूंगा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नंदलाल मिश्रा ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि मतदान हो। लेकिन गांव के लोग इतने आक्रोशित हैं।