UP STF ने फैजाबाद रोड लखनऊ से भदोही के अनिरुद्ध मोदनवाल को किया गिरफ्तार है। भदोही जिलें के सुरियांवा बाजार के रहने वाले आरोपी ने टेलीग्राम पर UP Police Constable paper leaked नाम से चैनल बनाया। इसके बाद अभ्यर्थियों से एक- एक लाख रुपए में पेपर देने के नाम पर की ठगी की।
बयान के मुताबिक आरोपी के पास से मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम से अभ्यर्थियों से पैसा लेने का स्क्रीन शॉट आदि बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुराना पेपर एडिट करके की ठगी
STF के मुताबिक, गूगल से पुराना पेपर डाउनलोड कर उसे एडिट किया फिर अभ्यर्थियों को बेचा। आरोपी पेपर आउट कराने के नाम पर ठगने वाले गिरोह का एक सदस्य है। जिसके पास से अभ्यर्थियों से रकम वसूलने के ट्रांजैक्शन का स्टेटमेंट और मोबाइल से रकम वसूली का स्क्रीनशॉट बरामद हुआ है। आरोपी ने रकम वसूलने के लिए क्यूआर कोड, फोन पे नंबर उपलब्ध कराया था। हालांकि अभी गिरोह के मास्टरमाइंड अभय श्रीवास्तव की तलाश में STF की टीम जुटी हुई हैं।