UP Police constable re exam date : यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा अब 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त को होगी। हर पाली में पांच लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बता दें कि फ़रवरी में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा हुई थी, पेपर लीक की वजह से उसे निरस्त कर दिया गया था। यूपी सरकार ने कहा था कि 6 महीने के अंदर फिर से परीक्षा कराई जाएगी।
इस बार इस नियम के तहत परीक्षा
- इस बार नए नकल अध्यादेश के तहत परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
- अगर कोई भी अभ्यर्थी या व्यक्ति परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करता हुआ पाया जाएगा, या फिर पेपर लीक जैसी गतिविधियोंमे शामिल होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की की जाएगी।
- इस कानून के तहत एक करोड़ की सजा, या उम्रकैद या फिर दोनों हो सकती है।
छात्रों को फ्री बस सुविधा मिलेगी
- परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को राज्य परिवहन निगम के बसों में फ्री यात्रा की सुविधा भी मिलेगी।
- अभ्यर्थियों को इसका लाभ लेने के लिए अपने प्रवेश पत्र की अतिरिक्त दो प्रतियों डाउनलोड करनी होगी।
- उसकी एक प्रति परीक्षा केन्द्र के जनपद तक की यात्रा एवं दूसरी प्रति परीक्षा उपरान्त अपने जनपद तक की यात्रा के लिए बस कंडक्टर को प्रस्तुत करना होगा।