gorakhpur news in hindi

उत्तर प्रदेश के कैलहट रेलवे स्टेशन पर हाइटेंशन तार गिरने से छह यात्री झुलस गए। इसमें एक की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया है।

कैलहट स्टेशन की लूप लाइन पर सुबह करीब 10 बजे मालगाड़ी पर लदे स्लीपर को उतारने का काम चल रहा था। इसी दौरान एकाएक हाईटेंशन तार टूट गया।

इससे रेलवे के तीन मजदूर और तीन और लोग झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अधिकारी और आरपीएफ जीआरपी के जवान पहुंच गए। अफ़रातफरी के बीच घायलों को तत्काल कैलहट के निजी हास्पिटल में भेजा गया। घायलों में 32 वर्षीय गैंगमैन गुंजन, 30 वर्षीय ओमप्रकाश, 33 वर्षीय सूरज कुमार, 29 वर्षीय इसहाल, 32 वर्षीय मुन्ना, 40 वर्षीय भण्टु शामिल हैं।

गोरखपुर से अनिल कुमार की रिपोर्ट