Saturday, September 14, 2024

UP Corona Live : जौनपुर में 16 नए कोरोना मरीज, भदोही में कुल संख्या 30

यूपी के जौनपुर जिले में प्रवासियों के आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को जिले में 16 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना के मामलों की संख्या 156 हो गई है। इनमें से 22 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि तीन की मौत हो गई।

मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. रामजी पांडेय ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बुधवार को मिले पॉजिटिव मरीजों में एक 12 साल की बच्ची भी शामिल है। सभी लोग मुंबई से जौनपुर आए थे।

वाराणसी में नहीं मिला कोई नया मरीज

वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मंगलवार को जिले में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। इस समय जिले में कुल 156 मरीज संक्रमित हैं, जिसमें 65 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं।

भदोही में कोरोना मरीजों की संख्या 30

भदोही में अभी अब कोरोना पैर पसारने लगा है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 पहुंच गई है। जिसमें से 3 की मौत और 3 ठीक होकर घर जा चुके हैं।

बता दें कि प्रदेश में इस वक्त कुल मामले 6741 हो गई है। जिसमें से अब तक 3824 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं।

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News