Sunday, November 2, 2025

जबरदस्त फीचर्स के साथ आया Samsung का यह नया स्मार्टफोन..

Gadgets News– इन दिनों स्मार्टफोन को नए अंदाज में बाजार में लाना कंपनियों के बीच जैसे जंग छिड़ गई हो। यही कारण है कि सभी कंपनियां बेहतरीन फीचर्स के साथ स्मार्टफोन मार्केट में पेश कर रही हैं। इन्ही बीच सैमसंग इंडिया ने भी सभी कंपनियों को चुनौती देते हुए बुधवार को Galaxy A8 प्लस स्मार्टफोन फ्लैगशिप फीचर्स के साथ लांच किया।

क्या है फीचर्स

  • इस फ़ोन की कीमत 32,990 रुपये है। इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है।
  • इसका स्क्रीन 6 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड इंफिनिटी डिस्प्ले है तथा इसका एस्पैक्ट रेशो 18.5:9 है।
  • इस फोन की बैटरी 3,500 एमएएच की है।
  • यह फोन ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आता है।
  • इसमें ड्यूअल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसे सैमसंग ने पहली बार पेश किया है
  • इसमे 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का एफ 1.9 ड्यूअल-फ्रंट कैमरा सेटअप है।

वहीं सैमसंग इंडिया के महाप्रबंधक आदित्य बब्बर ने आईएएनएस को बताया, “गैलेक्सी ए8प्लस के कई फीचर्स ऐसे हैं, जो हमारे फ्लैगशिप डिवाइसों- सैमसंग एस8, एस8 प्लस और नोट8 में हैं.”

[td_block_social_counter twitter=" " youtube=" " style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="15900" manual_count_twitter="2300" facebook="samacharup" manual_count_youtube="500"]

Trending News