Sunday, November 2, 2025

वीडियो -भक्त के गोद में उछल-उछल कर नाची राधे मां, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे दंग

SamacharUP- खुद को देवी का अवतार कहने वाली राधे मां को कौन नहीं जानता होगा। अपने डांस और कई आरोपों के चलते हमेशा सुखियों में बनी रहने वाली राधे माँ  एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। इस बार उनपर कोई आरोप नहीं बल्कि इस बार उनका एक डांस वीडियो वायरल हुआ है जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे।

Also Read- टिप टिप बरसा पानी पर लड़कियों ने किया ऐसा हॉट डांस जिसे देख आप भी कहेंगे ‘आग लगा दी’

हमेशा मेकअप के साथ पूरे श्रृंगार में रहती हैं राधे माँ

अपने आप को मॉडर्न देवी कहने वाली राधे मां हमेशा फुल मेकअप में रहती हैं। इनका पांव जमीन नहीं पड़ता।  इनके भक्त हमेशा इन्हें गोदी में बिठाए रहते हैं। आइये देखिए ये अश्लील डांस वीडियो।

Also Read- जब ‘Shape of You’ गाने पर नाची मां और बेटी, वीडियो देखकर आप भी दीवाने हो जाएंगे

देखिए राधे मां का Viral video

 

यही वह वीडियो है जिसमें वो अपने भक्त कहलाने वाले आदमी की गोद में डांस कर रही हैं। उनका ये वीडियो एक पार्क का है जहां वो नाच रही हैं तो दूसरा एक क्लब का बताया जा रहा है जहां गाने की धुन पर थिरकने से वो खुद को रोक नहीं पायी। इन सभी वीडियो के साथ ये वीडियो भी आजकल सुर्खियों में है। हालांकि ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है राधे मां ऐसे डांस और कपड़ों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं.

[td_block_social_counter twitter=" " youtube=" " style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" manual_count_facebook="15900" manual_count_twitter="2300" facebook="samacharup" manual_count_youtube="500"]

Trending News