चुनाव के समय रोने लगते हैं पीएम मोदी: प्रियंका गांधी

0
103
up congress news, priyanka, priyanka gandhi, congress, loksabha election

महाराष्ट्र के नांदुरबार में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा कि मोदी खोखली बातें करते हैं और उनकी बातों में कोई वजन नहीं है।

चुनाव के समय रोने लगते हैं पीएम मोदी

प्रियंका ने आगे कहा कि पीएम मंच पर आते हैं चुनाव के समय और रोने लगते हैं बच्चे की तरह। कहते हैं मुझे गाली दी। अरे हिम्मत करिए मोदी जी, सार्वजनिक जीवन है। हिम्मत करिए। इंदिरा जी से सीखिये, उस दुर्गा रूपी महिला से सीखिए जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए। उनसे सीखिए क्या होती है हिम्मत।

प्रियंका गांधी ने कहा- मोदी जी का सम्मान खोखला है, सिर्फ बोलने की बातें हैं, सिर्फ वोट लेने के लिए बातें हैं, कोई वजन नहीं है उनकी बातों में, कहते हैं मैं अकेला लड़ रहा हूं भ्रष्टाचार के खिलाफ। आप और अकेले, कैसे? सारी सत्ता आपके पास है, सारे साधन आपके पास हैं।