Historical Place in India : भारत के ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल

अमरनाथ गुफा➖कश्मीर

सूर्य मन्दिर (ब्लैक पगोडा)➖ कोणार्क

वृहदेश्वर मन्दिर➖तन्जौर

दिलवाड़ा मन्दिर- माउंट आबू

वृन्दावन गार्डन➖मैसूर

चिल्का झील➖ओड़ीसा

अजन्ता की गुफाएँ➖औरंगाबाद

मालाबार हिल्स➖ मुम्बई

शान्ति निकेतन➖ कोलकाता

रणथम्भौर का किला➖सवाई माधोपुर

आगा खां पैलेस➖पुणे

महाकाल का मन्दिर➖उज्जैन

कुतुबमीनार➖दिल्ली

Historical places in india in hindi

एलिफैंटा की गुफाएँ➖ मुम्बई

ताजमहल➖ आगरा

इण्डिया गेट➖ दिल्ली

विश्वनाथ मन्दिर➖वाराणसी

साँची का स्तूप➖भोपाल

आमेर दुर्ग➖जयपुर

इमामबाड़ा➖ लखनऊ

गोमतेश्वर श्रवणबेलगोला➖ कर्नाटक

बुलन्द दरवाजा➖ फतेहपुर सीकरी

अकबर का मकबरा➖सिकन्दरा, आगरा

जोग प्रपात➖मैसूर

निशात बाग➖श्रीनगर

मीनाक्षी मन्दिर➖मदुरै

स्वर्ण मन्दिर➖अमृतसर

एलोरा की गुफाएँ➖औरंगाबाद

हवामहल➖जयपुर

जंतर-मंतर➖दिल्ली,जयपुर

शेरशाह का मकबरा➖सासाराम

एतमातुद्दौला➖आगरा

सारनाथ➖ वाराणसी के समीप

नटराज मन्दिर➖ चेन्नई

Historical places in india in hindi

जामा मस्जिद➖ दिल्ली

जगन्नाथ मन्दिर➖ पुरी

गोलघर➖ पटना

विजय स्तम्भ➖चित्तौड़गढ़

गोल गुम्बद➖बीजापुर

गोलकोण्डा➖हैदराबाद

गेटवे ऑफ इण्डिया➖ मुम्बई

जलमन्दिर➖ पावापुरी

बेलूर मठ➖ कोलकाता

टावर ऑफ साइलेंस➖मुम्बई

DMK सांसद ने उठाई ‘अलग तमिलनाडु’ की मांग

0
तमिलनाडु की सत्ताधारी डीएमके पार्टी के सांसद ए. राजा (DMK MP A Raja) ने ‘अलग तमिलनाडु’ (Seprate Tamil Nadu) की मांग उठा दी है।
ए. राजा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने लोकतंत्र और भारत की एकता के लिए उस मांग को अब तक अलग रखा है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह करता हूं कि हमें इस मांग को पुनर्जीवित करने के लिए मजबूर न करें। कृपया हमें राज्य की स्वायत्तता दें।
बता दें की तमिलनाडु की सरकार चाहती है कि उन्हें राज्य की स्वायत्तता दें, जिसमे उन्हें आर्मी और विदेशी मामलो को छोड़कर सभी निर्णय लेने की आज़ादी दे।
उन्होंने कहा कि केंद्र ने आर्थिक और साथ ही रोजगार के अवसरों के मामले में भी तमिलनाडु को नजरअंदाज किया है। जब तक हम भारत में हैं, तमिलों को कोई आर्थिक विकास नहीं मिलेगा और न ही नौकरियों में कोई हिस्सा होगा।
वहीं ए. राजा की टिप्पणियों को बीजेपी नेताओं ने खारिज कर दिया। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया, केंद्र में किसी पार्टी का विरोध करना एक बात है लेकिन ऐसा करते हुए क्या आप एक भारत के विचार का विरोध करना शुरू कर देंगे?

04 July 2022 Current Affairs

                                   04 July 2022 Current Affairs
प्रश्न – भारत का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र NTPC द्वारा किस राज्य में चालू किया गया है?
उत्तर . तेलंगाना – तेलंगाना के रामागुंडम में हाल ही में भारत का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र NTPC द्वारा चालू किया गया है. तैरती सौर ऊर्जा परियोजना के तहत शुरू किये गए सोलर प्लांट की क्षमता 100 मेगावाट है. यह उन्नत तकनीक और पर्यावरण के अनुकूल सुविधाओं के साथ संचालित है.
प्रश्न – किसने हाल ही में एक मानव रहित लड़ाकू विमान ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर का परीक्षण किया है?
उत्तर -डीआरडीओ – रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने हाल ही में एक मानव रहित लड़ाकू विमान ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर का परीक्षण किया है. यह विमान का परीक्षण कर्नाटक के चित्रदुर्ग में किया गया था. ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर की पहली उड़ान थी जो पूर्ण रूप से स्वायत्त मोड में संचालित होता है.
प्रश्न – हाल ही में किसके द्वारा एशिया प्रशांत स्थिरता सूचकांक 2021 जारी किया गया है?
 उत्तर – फ्रैंक – नाइट फ्रैंक के द्वारा हाल ही में एशिया प्रशांत स्थिरता सूचकांक 2021 जारी किया गया है. जिसमे चार भारतीय शहरों, बेंगलुरू, हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई को शीर्ष 20 स्थायी शहरों में स्थान दिया गया है. इस इंडेक्स में सिंगापुर सबसे ऊपर है उसके बाद सिडनी, वेलिंगटन, पर्थ और मेलबर्न का स्थान है.
प्रश्न – किस राज्य सरकार ने राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार 2022 में प्रथम पुरस्कार जीता है?
उत्तर – ओडिशा सरकार – सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग, ओडिशा सरकार ने राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार 2022 में प्रथम पुरस्कार जीता है. जबकि बिहार और हरियाणा दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे है.
प्रश्न – भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने हाल ही में भारती एयरटेल और किस कंपनी के प्रस्तावित इक्विटी अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है?
उत्तर -. गूगल – भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने हाल ही में भारती एयरटेल और गूगल कंपनी के प्रस्तावित इक्विटी अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. गूगल कंपनी द्वारा भारती एयरटेल में 1.28 प्रतिशत निवेश के लिए लगभग $ 1 बिलियन को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा मंजूरी दी गई है.
प्रश्न – किस देश के मैड्रिड में आयोजित नाटो मैड्रिड शिखर सम्मेलन 2022 का हाल ही में समापन हुआ है?
उत्तर. – स्पेन – स्पेन के मैड्रिड में आयोजित नाटो मैड्रिड शिखर सम्मेलन 2022 का हाल ही में समापन हुआ है. वर्ष 1957 में पेरिस में आयोजित पहली शिखर बैठक के बाद से यह शिखर सम्मेलन का 32 वां संस्करण था. इस सम्मेलन की अध्यक्षता नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने की थी
प्रश्न – किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने CAPSTONE अंतरिक्ष यान को चंद्रमा पर सफलतापूर्वक लॉन्च किया है?
उत्तर – नासा – अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा के शोधकर्ताओं ने न्यूजीलैंड से CAPSTONE अंतरिक्ष यान को चंद्रमा पर सफलतापूर्वक लॉन्च किया है. इस मिशन CAPSTONE नाम “सिस्लुनर ऑटोनॉमस पोजिशनिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी ऑपरेशंस एंड नेविगेशन एक्सपेरिमेंट” है.
प्रश्न – किस राज्य सरकार ने हाल ही में टी-हब सुविधा खोली है?
उत्तर – तेलंगाना सरकार – तेलंगाना सरकार ने हाल ही में टी-हब सुविधा खोली है. इस सुविधा की उद्योगपति रतन टाटा ने सराहना की है. तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में दुनिया का सबसे बड़ा नवाचार परिसर खोला और घोषणा की कि शहर जल्द ही स्टार्टअप कंपनियों में अगले महत्वपूर्ण नवाचार का उत्पादन करेगा.

One Liner GK : Static General Knowledge

Q.1. विश्व का सबसे शुष्क स्थान
ans: अटाकामा मरुस्थल चिली

Q.2 . विश्व का सबसे ऊंचा जलप्रपात
ans: एंजिल जलप्रपात

Q.3. विश्व का सबसे बड़ा जलप्रपात
ans: ग्वायरा जलप्रपात

Q.4. विश्व का सबसे चौड़ा जलप्रपात
ans: खोन जलप्रपात

Q.5. विश्व की सबसे बड़ी खारे पानी की झील
ans: केस्पियन सागर

Q.6. विश्व की सबसे बड़ी ताजा पानी की झील
ans: लेक सुपीरियर

Q.7. विश्व की सबसे गहरी झील
ans: बैकाल झील

Q.8. विश्व सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित झील
ans: टिटिकाका

Q.9. विश्व की सबसे बड़ी कृत्रिम झील
ans: वोल्गा झील

Q.10. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा
ans: सुन्दरवन डेल्टा

Q.11. विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य
ans: महाभारत

Q.12. विश्व का सबसे बड़ा अजायबघर
ans: अमेरिकन म्यूजियम आँफ नेचुरल हिस्ट्री

Q.13. विश्व का सबसे बड़ा चिड़ियाघर
ans: क्रूजर नेशनल पार्क ( द. आफ्रीका )

Q.14. विश्व का सबसे बड़ा पक्षी
ans: आस्ट्रिच ( शुतुरमुर्ग )

Q.15. विश्व का सबसे छोटा पक्षी
ans: हमिंग बर्ड

One liner current affairs

Q.16. विश्व का सबसे बड़ा स्तनधारी
ans: नीली व्हेल

Q.17. विश्व का सबसे विशाल मंदिर
ans: अंकोरवाट का मंदिर

Q.18. विश्व में महात्मा बुद्ध की सबसे ऊंची प्रतिमा
ans: उलान बटोर ( मंगोलिया )

Q.20. विश्व का सबसे बड़ा घंटाघर
ans: द ग्रेट बेल आँफ मास्को

Q.21. विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति
ans: भारत के गुजरात में स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी

Q.22. विश्व का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर परिसर
ans: अक्षरधाम मंदिर दिल्ली

Q.23. विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद
ans: जामा मस्जिद – दिल्ली

Q.24. विश्व की सबसे ऊंची मस्जिद
ans: सुल्तान हसन मस्जिद,कहिरा

One Liner GK

Q.25. विश्व का सबसे बड़ा चर्च
ans: वेसिलिका आँफ सेंट पीटर ( वेटिकन सिटी )

Q.26. विश्व की सबसे लंबी रेलवे लाइन
ans: ट्रांस – साइबेरियन लाइन

Q.27. विश्व में सबसे लंबी रेलवे सुरंग
ans: सीकन रेलवे सुरंग जापान

Q.28. विश्व का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म
ans: गोरखपुर (India) रेलवे स्टेशन का है। इसकी लम्बाई 1366.33 मीटर है

Q.29. विश्व का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
ans: ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल न्यूयॉर्क

Q.30. विश्व में सबसे व्यस्त हवाई अड्डा
ans: शिकागो – इंटरनेशनल एयरपोर्ट

12वीं के बाद क्या करें? जानें किस विषय से बनाएं करियर

12वीं पास के बाद छात्रों के मन में कई तरह के सवाल उठते हैं। आगे क्या करना है? क्या पढ़ाई करनी है? इसमें कोई कुछ सलाह देता है तो कोई कुछ। छात्रों के साथ-साथ अभिभावक भी परेशान रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको 12वीं के बाद कुछ कोर्स के बारे में बताएंगे जो आप कर सकते हैं। 12th Ke Baad Kya Kare

12वीं के बाद साइंस (PCM) के विद्यार्थी B.Tech, B.Sc, आदि कर सकते हैं तथा PCB के विद्यार्थी MBBS, BDS, आदि कर सकते हैं। कॉमर्स के विद्यार्थीयों के लिए B.Com, CA, आदि करना ठीक रहेगा तो वहीं आर्ट्स के विद्यार्थीयों के लिए BA, BJMS, आदि उपयुक्त रहेगा।

साइंस (PCM) स्टूडेंट्स के लिए विकल्प

12th Ke Baad Kya Kare pcm students

  • बैचलर इन टेक्नोलॉजी (B.Tech)
  • बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)
  • NDA
  • बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch)
  • बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
  • मर्चेंट नेवी (B.Sc. Nautical Science)
  • Pilot (इंडियन फ्लाइंग स्कूल्स 2-3 साल का CPL प्रोग्राम करवाती हैं)
  • Railway Apprentice Exam (चयन के बाद 4 साल का प्रशिक्षण)

12th PCB के बाद प्रमुख कोर्स 

12th Ke Baad Kya Kare pcb students

  • बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)
  • बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)
  • बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)
  • बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)
  • बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)
  • बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)
  • बीएससी इन एग्रीकल्चर
  • बी. फार्मा
  • बायोटेक्नोलॉजी
  • Bioinformatics
  • बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)
  • माइक्रोबायोलॉजी
  • जेनेटिक्स
  • एनवायरनमेंटल साइंस
  • Forensic Science
  • नर्सिंग
  • बैचलर ऑफ वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री (B.V.Sc. & AH)

12th PCB के बाद प्रमुख पैरामेडिकल (Paramedical) कोर्स

12th Ke Baad Paramedical course

  • बीएससी इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
  • बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी
  • B.Sc. OTT (Operation Theature Technology)
  • बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन MLT (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी)
  • बीएससी इन रेडियोग्राफी
  • बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
  • Bachelor of Science in Audiology and Speech-Language Pathology (BSALP)
  • बीएससी इन अप्थलमीक टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी
  • बीएससी इन ऑप्टोमेट्री
  • बीएससी इन अनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी

12th कॉमर्स के बाद प्रमुख कोर्स 

12th Ke Baad Kya Kare commerce students

  • B.Com (General)
  • B.Com (Hons.)
  • बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS)
  • बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)
  • बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
  • बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (B.Com LLB)
  • चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA)
  • कंपनी सेक्रेटरी (CS)
  • सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP)
  • कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)
  • इसमें से B.Com LLB में एडमिशन लेने के लिए आपको CLAT परीक्षा पास करनी होगी.

12th के बाद आर्ट्स स्टूडेंट निम्नलिखित कोर्स 

12th Ke Baad Kya Kare arts students

  • बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA)
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (BA LLB)
  • बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC)
  • बैचलर ऑफ एलीमेंटरी एजुकेशन (B.El.Ed)
  • बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW)
  • बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA)
  • बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (BHM)
  • बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)

12वीं साइंस के बाद डिप्लोमा कोर्स

12th Ke Baad diploma course

  • डिप्लोमा इन नर्सिंग
  • डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी
  • डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन रेडियोलॉजिकल टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स

12वीं कॉमर्स के बाद डिप्लोमा कोर्स

 

  • डिप्लोमा इन फाइनेंशियल
  • डिप्लोमा इन अकाउंटिंग
  • डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस

12वीं आर्ट्स के बाद डिप्लोमा कोर्स

  • डिप्लोमा इन 3D एनिमेशन
  • डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया
  • डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग
  • डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन साउंड रिकार्डिंग
  • डिप्लोमा इन ट्रैवल एंड टूरिज्म

12th Ke Baad Govt Job List

  • इंडियन आर्मी ऑफिसर
  • इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर
  • एयरमैन
  • इंडियन नेवी ऑफिसर
  • कांस्टेबल
  • राज्य (state) पुलिस
  • लोअर डिविजनल क्लर्क
  • जूनियर सेक्रेटरीएट असिस्टेंट
  • पोस्टल असिस्टेंट
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड C & D
  • शॉर्टिंग असिस्टेंट
  • कोर्ट क्लर्क
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)
  • कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
  • अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट
  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
  • जूनियर टाइम कीपर
  • ट्रेनिंग क्लर्क
  • असिस्टेंट लोको पायलट

नोट: कोई भी कोर्स करने से पहले उसके बार में अच्छे से पता कर लें। फीस कितनी है, कॉलेज कैसा है, कितना समय लगेगा, उस कोर्स को करने के बाद क्यो स्कोप है इत्यादि।

 

 

चीन में लाखों मुस्लिमों पर अत्याचार को लेकर क्यों नहीं बोलते इस्लामिक मुल्क?

BJP नेता नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए पैंगबर मोहम्मद पर विवादित बयान के बाद करीब 16 मुस्लिम देशों ने भारत से मांफी की मांग की है। इनमें इराक, ईरान, कुवैत, कतर, सऊदी अरब, ओमान, मलेशिया, यूएई, जॉर्डन, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बहरीन, मालदीव, लीबिया, तुर्की और इंडोनेशिया जैसे देश शामिल हैं।

वहीं, अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कई सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक गलत बयान पर भारत के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले अरब देश लाखों उइगर मुस्लिमों पर किए जा रहे चीनी अत्याचारों पर खामोश क्यों रहते हैं। ये अरब देश कई बार चीन के उइगर मुस्लिमों के शोषण के बजाय उसका समर्थन करते नजर आए हैं।

क्या है चीन में उइगर मुस्लिम का मामला- Uighur Muslim China

चीन के शिनजियांग प्रांत में करीब 1.20 करोड़ उइगर मुस्लिम रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कई सालों से चीन उइगर मुस्लिमों का सुनियोजित तरीके से शोषण करता आ रहा है। चीन पर उइगर मुस्लिमों के नरसंहार से लेकर जबरन मजदूरी कराने, जबरन नसबंदी कराने और महिलाओं से रेप के आरोप हैं। मानवाधिकार संगठनों का आरोप है कि 2014 के बाद चीन ने नजरबंदी कैंपों में 10 लाख उइगर मुस्लिमों को कैद किया हुआ है।

Uighur Muslims, Uighur Muslim China, Uyghur China Muslims,  Uighur Muslims in China, Uighur crisis in china, Uygur or Uighur

2017 से चीन ने 16 हजार से ज्यादा मस्जिदों को नष्ट किया

रिपोर्ट्स के मुताबिक 2017 से शिनजियांग में चीन ने 16 हजार से ज्यादा मस्जिदों को नष्ट कर दिया है। इतना ही नहीं लाखों बच्चों को जबरन उनके माता-पिता से अलग करके बोर्डिंग स्कूलों में भेज दिया गया है। चीन शिनजियांग प्रांत में उइगर मुस्लिमों से इस कदर सख्ती बरतता है कि मस्जिदों की निगरानी के लिए उनके आसपास सर्विलांस कैमरे लगवा रखे हैं। Uighur Muslim China

Uighur Muslims, Uighur Muslim China, Uyghur China Muslims,  Uighur Muslims in China, Uighur crisis in china, Uygur or Uighur

दाढ़ी भी रखना गुनाह

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन उइगर मुस्लिमों को उनकी दाढ़ी कटाने के लिए भी बाध्य करता रहा है। साथ ही चीन उइगर प्रवासियों से उनकी पर्सनल जानकारियां उसे सौंपने को मजबूत करता रहा है और उनके परिवार को धमकियां देता रहा है।

तुर्की एकमात्र मुस्लिम देश, जिसनें आवाज उठाई

तुर्की एकमात्र ऐसा मुस्लिम देश है, जिसने उइगर मुस्लिमों के मुद्दे पर चीन के खिलाफ आवाज उठाई। 2009 में तुर्की ने शिनजियांग में उइगरों के खिलाफ हिंसा का विरोध किया था, लेकिन चीन ने तुर्की के इस बयान पर कड़ा विरोध जताया था। चीन की नाराजगी की वजह से बाद में तुर्की ने इस मुद्दे पर बोलना बंद कर दिया।

उइगर मुस्लिम देशों की चीन पर खामोशी का क्या है कारण?

  • 50 मुस्लिम देशों में 31 लाख करोड़ रुपए का चीनी निवेश
  • सेंट्रल एशिया और मिडिल ईस्ट के कई देश चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव यानी BRI से जुड़े हैं।
  • चीन अब आर्थिक लिहाज से इस्लामिक देशों में अमेरिका की जगह ले रहा है
  • कोरोना महामारी में चीन ने मुस्लिम देशों को फ्री में वैक्सीन की 1.5 अरब डोज दी थी

ऐसे में मुस्लिम देश उइगर का मुद्दा उठाकर चीन के साथ आर्थिक संबंधों को खराब नहीं करना चाहते।

 

डेटा सोर्स- दैनिक भास्कर

 

UP Board Result : किस जिले में किसने किया टॉप, यहां देखें

UP Board 10th, 12th Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

12वीं की परीक्षा में टॉप 10 में 28 विद्यार्थियों ने बनाई जगह

-12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान पर फतेहपुर की दिव्यांशी रहीं।
– द्वितीय स्थान पर प्रयागराज की अंशिका यादव और बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह रहे।
– तृतीय स्थान पर फतेहपुर के बालकृष्ण रहे।
– चौथे स्थान पर कानपुर नगर के प्रभाकर पाठक, प्रयागराज की जिया मिश्रा और प्रयागराज की ही आंचल यादव और बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा रहे।
– पांचवे स्थान पर मुरादाबाद के जतिन राय, लखनऊ की स्वाती गोस्वामी और सुल्तानपुर की श्रेया सोनी रही हैं।
– छठे स्थान पर फतेहपुर की मुस्कान तिवारी व प्रिया और सुल्तानपुर की रीशू रहीं।
– प्रदेश में सातवें स्थान पर जालौन की श्रुति गुप्ता रही हैं।
– आठवें स्थान पर प्रतागढ़ के रवि प्रकाश मिश्रा, फतेहपुर के रजनीश कुमार और गोंडा के शुभंकर तिवारी रहे।
– नौवें स्थान पर सर्वाधिक छह विद्यार्थी रहे। जिनमें से अलीगढ़ के शोभित वर्मा, रायबरेली की आस्था श्रीवास्तव, बांदा की स्नेहा भारद्वाज, प्रतापगढ़ की आस्था सिंह, फतेहपुर के उत्कर्ष अवस्थी, अंबेडकरनगर के अभिनव द्विवेदी रहे।
-10वें स्थान पर मुरादाबाद के संदीप तिवारी और अंबेडकरनगर की आंचल यादव रहीं।

 

भदोही: इंटरमीडिएट के टॉपर

  • शाक्षी सिंह (91%) श्री नारायण सिंह इंटर कॉलेज कोनिया, धनतुलसी
  • खुशबू चौहान(88.40%) गौरव गर्ल इंटर कॉलेज बरथरा चौरी
  • ज्ञानू(88.40%) स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज छनौरा
  • अंमिता सिंह(88.40%) केशव प्रसाद इंद्रावती देवी इंटर कॉलेज सहसेपुर खमरिया

जौनपुर: इंटरमीडिएट के टॉप-10 सूची

  1. निशांत कुमार यादव (90.80%) टीडी इंटर कालेज जौनपुर
  2. श्रेया (90%)  इंदू बालिका इंटर कॉलेज शाहपुर सिकरारा
  3. श्रेया यादव (88.80%) नेहरू बालोद्यान इंटर कॉलेज जौनपुर
  4. शुभम यादव (88.20%) ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन
  5. सिमरन गुप्ता(87.60%) एकेवाई इंट कॉलेज बटाउवीर ठाकुरगंज
  6. वर्तिका सोनी (87.40%) श्रीकेपी पांडेय इंटर कॉलेज जफराबाद
  7. साक्षी यादव (87.40%)  जनता इंटर कॉलेज वीरभानपुर बक्शा
  8. रश्मि सिंह (87.40% ) माता प्रसाद आदर्श भभौरी शेरवां सिकरारा
  9. ईशा निषाद (87.20% ) एसआरकेएसबी इंटर कालेज बेलपार नौपेड़वा
  10. रीमा यादव (87.00%) एसजीएस इंटर कालेज मुर्खा डोभी जौनपुर

सोनभद्र इंटर में टॉप-10

रैंकः परीक्षार्थी का नामः प्रतिशतः विद्यालय
1. खुशी केशरीः 90.80ः डीएएसडीएम इंटर कॉलेज अनपरा।
2. गौरव कुमारः 90.20ः राजवंशी देवी इंटर कॉलेज महीउद्दीनपुर कोन।
3. रागिनी उपाध्यायः 89.20ः राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज, राबर्ट्सगंज।

आजमगढ़ में इंटरमीडिएट के टॉप-3

  1. रिशु यादव- 90.60%
  2. प्रिया यादव- 89.00%
  3. सौरभ प्रजापति- 88.60%

गाजीपुर में इंटरमीडिएट के टॉप-3

  1. अखिल कुशवाहा (89.60%)  सिटी इंटर कॉलेज गाजीपुर
  2. सृष्टि यादव ( 88.40%) लुदर्स कान्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज तुलसी नगर
  3. लाजो राजभर ( 87.80%) श्री धनेश्वर इंटर कऑलेज कुसुमी खुर्द सिरगिटहा

 

सोनभद्र में हाईस्कूल के टॉप 10 परीक्षार्थी

रैंकः परीक्षार्थी का नामः प्रतिशतः विद्यालय
1. ममता कुमारः 92.5ः चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज मधुपुर।
2. गौरव यादवः 92.0ः सोनांचल इंटर कॉलेज घोरावल।
2. शिवांगीः 92.0ः शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज बड़गांव, तरांवा।
2. बलिरामः 92.0ः कुबेर साहू कृषक हाईस्कूल नौडिहां चतरा।
3. धर्मेंद्र कुमारः 91.83ः जीआईसी दुद्धी।
3. हर्ष कुमारः 91.83ः मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज, पांपी।

up 12th topper divyanshi
up 12th topper divyanshi

2021 में ऐसा रहा था यूपी बोर्ड रिजल्ट

बीते साल यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 56,03,813 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। बारहवीं कक्षा के कुल 26,09,501 विद्यार्थियों में से 25,54,813 विद्यार्थी पास हुए थे। up board result 2022

बीते साल दसवीं कक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी थी।  10वीं में पिछले साल 99.52 प्रतिशत लड़के और 99.55 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं थीं। up board result 2022

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
  • अब यहां दसवीं कक्षा के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज कर के सबमिट करें।
  • अब आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • आगे की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें। up board result 2022

महंगाई का डबल डोज: पेट्रोल-डीजल के बाद बढ़े रसोई गैस के दाम

0

मंगलवार की सुबह आम लोगों के लिए झटका देने वाला रहा। सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी के बाद रसोई गैस की कीमतों में भी 50 रुपये की वृद्धि कर दी गई है। यानी कि 14.2 kg सिलेंडर के लिए दिल्ली में 949.50 रुपये भुगतान करने होंगे।

 

शहर पहले अब
दिल्ली 899.50 रुपये 949.50 रुपये
मुंबई 899.50 रुपये 949.50 रुपये
लखनऊ 937.50 रुपये 987.50 रुपये
कोलकाता 926.00 रुपये 976.00 रुपये
चंडीगढ़ 909.00 रुपये 959.00 रुपये
पटना 989.50 रुपये 1039.50 रुपये
शिमला 945.00 रुपये  995.00 रुपये
देहरादून 918.00 रुपये  968.00 रुपये
भोपाल 905.00 रुपये  955.00 रुपये
जयपुर 903.00 रुपये  953.00 रुपये

एक और एग्जिट पोल ने बढ़ाई अखिलेश की उम्मीदें, सपा की बन रही सरकार

यूपी चुनाव को लेकर सोमवार को 12 अलग-अलग न्यूज चैनलों और एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए थे। इनमें से 11 सर्वे रिपोर्ट में दावा किया गया कि सूबे में फिर से भाजपा सरकार बन सकती है। सिर्फ देशबंधु के एग्जिट पोल में कहा गया कि समाजवादी पार्टी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

वहीं अब एक और सर्वे में राज्य में सत्ता परिवर्तन का अनुमान लगाया गया है। इस सर्वे में भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है। 4-पीएम और द पॉलिटिक्स डॉट इन के सर्वे का अनुमान है कि राज्य में इस बार अखिलेश यादव सरकार बनाने में कामयाब हो जाएंगे। सर्वे के मुताबिक, समाजवादी पार्टी को 238 सीटें मिल सकती हैं, वहीं भाजपा के खाते में 157 सीटें जाएंगी। बसपा को छह और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है। अन्य के खाते में भी एक सीट जा सकती है।

सर्वे का अनुमान है कि 2017 के मुकाबले भाजपा का वोट शेयर भी घट जाएगा। 2017 में भाजपा को 39.67% वोट मिले थे, जो इस बार घटकर 32% रह जाएगा। वहीं, सपा का वोट शेयर 21.82% से बढ़कर 41% तक पहुंचने की अनुमान है। फ

फेसबुक पर Follow करें- Samachar up

ट्विटर पर पर Follow करें- Samachar up

BREAKING: प्रयागराज में मतदान के बीच बम धमाका

यूपी के प्रयागराज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पांचवें चरण में करेली में 12 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसी बीच बम धमाके में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है युवक ने साइकिल पर बम टांग कर रखा था। इसी दौरान धमाके में वो घायल हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच तक रही है।

क्या है पूरा मामला?

डीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश के मुताबिक, रामगढ़ कोरांव के रहने वाले 2 युवक संजय और अर्जुन साइकिल से कहीं जा रहे थे, इस बीच साइकिल गिरने से विस्फोट हो गया. साइकिल पर एक थैला टंगा हुआ था, जिसमें यह विस्‍फोटक था. उन्‍होंने कहा कि इसमें अर्जुन पुत्र बाबूलाल की मौत हो गयी है, तो दूसरा युवक घायल है, जिसे पकड़ लिया गया है.