Allahabad University exam

कोरोना का कहर पढ़ाई को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय, (Allahabad University) में भी इसका असर साफ देखा जा रहा है। नए सत्र की प्रक्रिया काफी देरी से चल रही है। जनवरी महीना बीतने के बाद भी अब तक विश्वविद्यालय की ग्रेजुएशन की क्लासेस भी शुरू नहीं हो सकी हैं।

यहां तक कि कुछ पाठ्यक्रमों के लिए अब तक प्रवेश प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई है। ऐसे में निश्चित ही ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं भी प्रभावित होंगी। इसे देखते हुए छात्रों ने मांग की है कि सिलेबस में कटौती की जाए। गौरतलब है कि यूपी में कोविड-19 के कारण कॉलेज और विश्वविद्यालय फिलहाल बंद है।

 

Source