दिल्ली व अन्य राज्यों की तर्ज पर योगी सरकार ने भी शराब पर कोरोना टैक्स लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल पर भी वैट बढ़ाया गया है। योगी सरकार ने पेट्रोल पर 2 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 1 रुपए वैट बढ़ा दिया है। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि पेट्रोल और डीजल में वैट बढ़ाने से सरकार को 2070 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति होगी। वहीं, आबकारी में वृद्धि से सरकार को 2350 करोड़ राजस्व प्राप्ति की उम्मीद है।
वित्त मंत्री ने बताया कि देसी शराब की कीमत में पांच रुपए की वृद्धि की गई है। मसलन 65 रुपए वाली शराब 70 रुपए की मिलेगी.
शराब की कीमत- यहां चेक करें
विदेशी मदिरा (इकॉनमी/ मीडियम) पर 180 एमएल तक 10 रुपए तक की वृद्धि हुई, 180 एमएल से 500 एमएल तक 20 रुपए की वृद्धि हुई है। 500 एमएल से ऊपर 30 रुपए तक बढ़ोतरी हुई है।
रेगुलर/प्रीमियम ब्रांड में : 180 एमएल तक 20 रुपए तक की वृद्धि हुई, 180 एमएल से 500 एमएल तक 30 रुपए की वृद्धि हुई है। 500 एमएल से ऊपर 50 रुपए तक बढ़ोतरी हुई है।
इसके अलावा ऊंचे ब्रांड की विदेशी मदिरा पर 180 एमएल तक 100 रुपए, 180 से 500 एमएल तक 200 रुपए और 500 एमएल से ऊपर 400 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। यह रेट तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।