KANPUR:-भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज(सोमवार) को कानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की लहर नहीं, आंधी चल रही है।
पढ़िये ये 15 बड़े पॉइंट जिसे पीएम मोदी ने अपने भाषण में कही…
- -कांग्रेस ने देश को तबाह कर दिया है, अब बदनाम करने में लगी है।
- -कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी है। सीताराम केसरी जब कोषाध्यक्ष थे तब कहा जाता था- न खाता न बही, जो केसरी कहें वही सही।
- चुनावी चंदे और चुनाव सुधार पर चुनाव आयोग के रुख का समर्थन करता हूं। मैंने लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ कराने की मांग रखी थी। हम इस पर बहस चाहते थे। लेकिन संसद में चर्चा नहीं होने दी गई।
- -देश को विकास की ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं, भ्रष्टाचार को खत्म करना है।
- -हमने हर गांव में बिजली पहुंचा दी है। अब सिर्फ 70 गांवों में बिजली नहीं है। यूपी में 1600 गांवों में बिजली नहीं थी।
- -आज छोटे नोट और छोटे लोगों की पूजा हो रही है
- -नोटबंदी से कई लोगों के पसीने छूट गए हैं। अब गरीबों के घर के बाहर लाइन लगा रहे हैं।
- -मैं चुनाव आयोग के चुनाव सुधार कार्यक्रम की प्रशंसा करता हूं, बीजेपी इसका स्वागत करती है।
- -देश दो तरह के लोगों में बंट गया है। पहला वो मुट्ठीभर लोग जो भ्रष्टाचार के साथ हैं, दूसरा वो लोग जो चाहते हैं कि भ्रष्टाचार खत्म हो।
- -देश की राजनीति में यूपी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है
- -नौजवान देश को नई दिशा की ओर ले जाएंगे
- -नौजवानों के लिए हम स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम लेकर आए
- -विपक्ष पार्षदों जैसा बर्ताव भी नहीं कर रहा था
- -बेईमानों को बचाने के लिए कुछ लोग संसद में नारे लगा रहे थे। विपक्षी दल बेईमानों को बचाने के लिए नारे लगा रहे थे।
- -विपक्ष नहीं चाहता था कि संसद चले, वो करप्शन पर बहस से घबरा रहा था। उसका एजेंडा था कि संसद बंद हो।
[…] […]