Thursday, November 21, 2024

जया बच्चन ने लिया UP के भदोही को गोद

राज्यसभा सांसद जया बच्‍चन को ए‍क बार फिर यूपी का भदोही भाया है और उन्‍होंने उसको तीसरी बार अपना नोडल जिला बनाया है। इससे पहले 2012 और 2018 में उन्‍होंने भदोही को गोद लिया था। इस तरह तीसरी बार उन्‍होंने भदोही को नोडल जिला बनाया है।

भदोही को नोडल जिले के रूप में गोद लेने से उनकी सांसद निधि से विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा। इसके तहत प्रथम चरण में ज्ञानपुर, भदोही और सुरियावां ब्‍लॉक में इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इस पर 129.24 लाख खर्च होने का अनुमान है। विकास के दूसरे चरण में नाली और गांवों में स्थित विद्यालयों में सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

पहले कार्यकाल में क्या हुआ था काम

2012 में उन्‍होंने अपने पहले कार्यकाल में भदोही के लागनबारी और दत्‍तीपुर गांव को गोद लिया था। उस दौरान जिले में 30 करोड़ की लागत से सामुदायिक भवन, सड़क, पुल, हैंडपंप, आवास, स्‍कूलों का निर्माण, स्‍ट्रीट लाइट समेत कई विकास कार्य कराए थे।

Stay Connected

15,900FansLike
2,300FollowersFollow
500SubscribersSubscribe

Trending News