AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि उनके मेरठ से दिल्ली जाते समय रास्ते में छजारसी टोल प्लाजा के पास उनकी गाड़ी पर गोलीबारी हुई है।
कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह। pic.twitter.com/Q55qJbYRih
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 3, 2022
ओवैसी ने बताया कि कुछ देर पहले वहां से एडिशनल SP से बात हुई है, उन्होंने कहा है कि एक व्यक्ति पकड़ा गया है, हथियार भी बरामद हुआ है हमारी चुनाव आयोग से गुजारिश है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए।
बहरहाल, पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।