अब ऑनलाइन ख़बरों के दुनिया के लिए भी सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो गया है, क्या मोदी विरोधी ख़बरें फेसबुक नहीं चलायेगा..??
दअरसल फेसबुक पर भाजपा के विरोध में अगर कोई वेबसाइट खबर डाल रहा तो फेसबुक उसको ब्लॉक कर दे रहा।
वाकया यूँ हुआ की www.samacharup.com , www.outlookhindi.com और www.thestatepost.com पर दो ऐसे खबर चलाये गये जिसमे भाजपा के खिलाफ़ था। दरअसल खबर में एक तरफ गोरखपुर में करोङो के बाइक्स चुनाव प्रचार के लिए खरीदें गए है, और दूसरा बाबा रामदेव का पतंजलि के पांच सैंपल फेल हो गए।
- यह दोनों खबर काफी कम समय में ज्यादा लोग ने पढ़ भी लिया था और शेयर भी किया जा रहा था, फिर अचानक जिस फेसबुक पेज से शेयर किया जा रहा वहां से उस खबर को हटा दिया। हालाँकि फेसबुक डायरेक्ट ये काम नहीं कर सकता इसको करने के लिए फेसबुक पर कई लोग मिलकर शिकायत किये होंगे ।
अब सवाल ये उठता है क्या सरकार की आलोचना भी अब नहीं की जा सकती ? क्या अब सिर्फ सरकार के पक्ष में खबर चलेगा.?